राजसमंद: तेली समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की धूम
तेली समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ स्पोर्ट्स मोही का कब्जा मेजबान सांवरिया क्रिकेट क्लब मगरिया रही उपविजेता, विजेता टीम को ₹42 हजार का नगद पुरस्कार मोही। कस्बे के समीप मगरिया क्षेत्र में घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।