रतलाम नगर: बोधि स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदे छात्र का मामला गर्माया, प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरना
शहर में बोधि इंटरनेशनल स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाने मामले ने तुल पकड़ लिया है छात्र की हालत खराब है रिशान के दोनों पैर फेक्चर और रिढ़ की हड्डी टुट गईहै अब मातापिता रिशान कटारा को अहमदाबाद ले गये है।इस घटना को लेकर आज शनिवार सुबह 11 बजें रिशान की दादी सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू भाई निनामा, आदिवासी विद्यार्थी संगठन,आदिवासी समाज बोधि इंटरनेशनल ।