शाढ़ौरा: मौसम बदलने से बारिश, किसान चिंतित, फसल बचाने को तिरपाल-पन्नी खरीदने में जुटे
शाढ़ौरा अंचल में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसान चिंतित फसल बचाने सोमवार सुबह से किसान तिरपाल पन्नी खरीदने पुहुंचे शाढ़ौरा दुकानदार अंकित जैन ने बताया कि पिछले दो दिनों से रिकार्ड पन्नी तिरपाल बिक रहे है