बलिया: बलिया में परिवहन मंत्री ने कहा, SIR फॉर्म न भरा तो वोट डालने और चुनाव लड़ने का अधिकार होगा खत्म
Ballia, Ballia | Nov 30, 2025 बलिया के सदर से विधायक व उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रविवार शाम करीब 5 बजे मीडिया से बातचीत में SIR फॉर्म भरने पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "SIR फॉर्म न भरने वालों का मतदाता सूची से नाम कट जाएगा। न तो उन्हें वोट डालने का अधिकार रहेगा और न ही चुनाव लड़ने का।" सपा विधायक पलवी पटेल के SIR फॉर्म न भरने के बयान पर निशाना