निवाड़ी: भोपालपुरा निवासी अपनी मांगों को लेकर रात्रि में भी अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहे
Niwari, Niwari | Nov 9, 2025 निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में तहसील परिसर के बाहर जिले के भोपालपुरा निवासी तीसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे देखे गए। गौरतलब है कि 3 दिन का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों का अनशन जारी है। उनकी मांग है कि जब तक उन्हें आवासीय पट्टे वाली भूमि नहीं मिल जाती तब तक अनशन जारी रहेगा।