रतनगढ़: रतनगढ के अपना घर आश्रम में पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने जैकेट का वितरण किया
रतनगढ़ कस्बे में गांव नुवां रोड़ पर स्तिथ अपना घर आश्रम में सोमवार को पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि के सौजन्य से आश्रम में रह रहे प्रभुजनो को गर्म वस्त्र (जैकेट) वितरण किये गए। इस दौरान महर्षि ने कहा कि यहां निवासरत प्रभुजनों की सेवा के लिए विशेष प्रयासों की प्रेरणा मिलती है ।