डोमचांच: डोमचांच प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा किसानों को गेहूं, चना, सरसों जैसे उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए गए
डोमचांच प्रखंड में किसानों को उन्नत खेती हेतु कृषि विभाग से गेहूं, चना, सरसों, मूंग,मसूर इत्यादि बड़े पैमाने पर बीज उपलब्ध कराया। Domchanch प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने सभी के बीच ब8ज का वितरण किया ।