कासगंज: झावर पुल से किशोर ने हजारा नहर में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम किशोर की तलाश में जुटी
सदर कोतवाली क्षेत्र के झावर पुल से बुधवार को एक किशोर ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। परिजनों के मुताबिक किशोर की अपने पिता से मामूली कहासुनी हुई थी। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना प्रशासन को तुरंत दे दी गई। लेकिन दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।