मुसाफिरखाना: पुलिस अधीक्षक ने पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे पर यातायात व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधन का लिया जायजा
जिले में शांति, सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। एसपी ने एक्सप्रेस-वे पर तैनात विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर वहां की यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं पुलिस बल की तैनाती का गहनता से जायजा लिया।