महसी: रामगांव थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय
थानाध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि करीमुल्ला पुत्र सरदार खां निवासी छेदीपुरवा, बाके पुत्र झगरू निवासी लोनियन पुरवा, रामचंद्र पुत्र गया प्रसाद निवासी ख़सहा मोहम्मदपुर, दीपक पुत्र नान्हू, राजकुमार पुत्र झगरू निवासी लालापुरवा को गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।।