बैतूल नगर: पीएम के जन्मदिन पर 11 बेटियों को मिला चांदी का लॉकेट, जन्मी बेटियों का किया सम्मान
बैतूल जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बुधवार सुबह 11:00 बजे ताप्ती आनंद क्लब और मां शारदा सहायता समिति द्वारा जन्मी 11 बेटियों को चांदी के लॉकेट देकर उनका जन्मदिन मनाया गया।