हरसूद: सोलर पावर प्लांट तोरनिया में केबल वायर चोरी मामले में चौथा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
Harsud, Khandwa | Nov 26, 2025 28-29 जुलाई की दरमियानी रात में ग्राम तोरनिया स्थित सोलर पावर प्लांट से 3920 मीटर केबल वायर चोरी का मामला सामने आया था। फरियादी महेश राठौर की शिकायत पर हरसूद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 300/ 25 में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में चौथा आरोपी हरसूद पुलिस के हत्थे चढ़ा है।