बांसवाड़ा: भंमर कढ़ा गांव में खेतों में पानी पिलाने के दौरान मोटर चालू करते समय करंट लगने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम
भंमर कढ़ा गांव में खेतों में पानी पिलाने के लिए मोटर चालू करने के दौरान लगा करंट हुईं मौत, आज मंगलवार दोपहर 3:30 बजे भुंगड़ा थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल वागजी ने बताया कि 50 वर्षीय कालिया पुत्र हुका मईड़ा निवासी भंमर कढ़ा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।