जावद: मोरवन में अज्ञात बदमाशों ने किसान के सुखले के ढेर में लगाई आग, 10 ट्रॉली सुखला जलकर खाक
Jawad, Neemuch | Nov 11, 2025 मंगलवार को शाम 6:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद के ग्राम मोरवन में अज्ञात शरारती तत्वों ने एक किसान के खेत पर बने मकान में रखे सुखले के ढेर में आग लगा दी, जिससे लगभग 10 ट्रॉली सुखला जलकर राख हो गया। सुबह ग्रामीणों ने मकान से धुआं उठता देखा तो तुरंत खेत मालिक रामनारायण राठौड़ को सूचना दी। सूचना पर किसान मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड व 112 को कॉल किया, जिस