लखीमपुर: निघासन दक्षिण रेंज में रिश्वत का काला खेल हुआ उजागर, वन रेंजर और दरोगा की करतूत कैमरे में कैद, एक और वीडियो आया सामने
जिले के निघासन दक्षिण रेंज कार्यालय से वन विभाग की साख को हिला देने वाला रिश्वतखोरी का घोटाला सामने आया है। उत्तर खीरी वन प्रभाग के रेंजर गजेंद्र सिंह यादव और वन दरोगा राजेंद्र प्रसाद वर्मा पर किसान की मजबूरी को अपना “धंधा” बनाने का गंभीर आरोप लगा है।किसान को धमकाते हुए और रिश्वत की मांग करते हुए वन रेंजर और दरोगा मोबाइल के कैमरे में कैद हो गए है।