बांसी: बांसी क्षेत्र में खाद की किल्लत झेल रहे किसान, लंबी लाइनें लग रही हैं, गेहूं की बुवाई कैसे होगी
बांसी तहसील क्षेत्र में खाद का संकट एक बार फिर गहरा गया है। गेहूं बुवाई के समय खाद गायब होने से क्षेत्र के किसान बुरी तरह परेशान है। चेतिया क्षेत्र में बुधवार अपराह्न लगभग 2:00 बजे देखा गया की एक दुकान पर लंबी लाइन किसानों की लगी हुई है और किसान खाद के लिए परेशान है। परंतु उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। खाद न मिलने से किसान काफी चिंता में है।