नईसराय: नई सराय पुलिस ने चोरी हुई भैंसों को बरामद किया, चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त
नई सराय थाना क्षेत्र के अखाई घाट गांव से लगभग डेढ़ महीने पहले चोरी गई भैंसों को पुलिस ने बजरंगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार देर रात 11 बजे बरामद किया है। यही नहीं पुलिस ने दो चोर और चोरी में उपयोग लाए गए पिकअप वाहन को भी जब्त किया है। अखाई घाट निवासी हरिराम पुत्र तेजापाल की लगभग 2.25 लाख रुपए कीमत की दो भैंसे ओर एक बछड़ा 23 सितंबर को चोरी हो गई थीं।