बानो: एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय बानो में गुरु गोष्ठी का आयोजन, कुष्ठ रोग सहित कई विषयों पर हुई चर्चा
Bano, Simdega | Nov 6, 2025 एस एस प्लस टु उच्च विद्यालय बानो सभागार में गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में ड्रॉप आउट बच्चों पर विशेष चर्चा करते हुए कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति का फार्म शत् प्रतिशत आनलाईन करने के बारे में कहा गया, कक्षा 8 से ऊपर सभी छात्राओं का सावित्री बाई फुले योजना के तहत् फार्म भरने का निर्देश दिया गया।