चलकुशा: चलकुशा में करंट लगने से 37 वर्षीय महिला की हुई मौत
करंट लगने से 37 वर्षीय महिला की मौत चलकुशा प्रतिनिधि। चलकुशा थाना क्षेत्र के सेवाटांड पंचायत के ग्राम रागडीह में बकरी बांधने के दौरान एलटी पोल से झूल रहे तार के संपर्क में आने से 37 वर्षीय हलीमा खातून पति मोहम्मद रुउफ अंसारी को करंट लगा जिससे महिला की मौत घटना स्थल ही हो गया। घटनास्थल पर चलकुशा थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर