श्रीविजयनगर में फाइनेंस कंपनी द्वारा मकान कुर्क किए जाने के मामले में माकपा नेताओं ने तोड़े ताले, महिला को सौंपा मकान
Shree Vijainagar, Ganganagar | Nov 30, 2025
श्रीविजयनगर में एक फाइनेंस कंपनी की ओर से मकान कुर्क किए जाने के बाद माकपा नेताओं ने ताले तोड़कर मकान महिला को सौंपा है। रविवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत कंडियारा, डायरेक्टर साहब सिंह सहित अन्य ने ताले तोड़कर महिला को मकान में प्रवेश करवाया वह फाइनेंस कंपनियों पर कई गंभीर आरोप लगाए