सोमवार को मिली जानकारी अनुसार नगरोटा बगवां के सुनेहड़ वार्ड 6 में स्थित जगतम्बा देवी के पास की गौशाला में बीती रात आग लगी। दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन एक घोड़ा झुलस गया और एक कमरे को नुकसान हुआ। अनुमानित आर्थिक नुकसान करीब ₹1 लाख है।