निघासन: निघासन नगर पंचायत के वार्ड 12 इंद्रपुरी में झूल रहे बिजली के तार के कारण हर पल मंडरा रहा बड़ा खतरा <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 इंद्रपुरी में लंबे समय से झूल रहे बिजली के तार स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा खतरा बन चुके हैं। बांस-बल्लियों के सहारे टिके ये तार रोजाना हादसे की दहशत पैदा कर रहे हैं।आज शनिवार बब्बू खान, छोटू खान और चौधरी खान ने बताया कि गलियों में तार इतने नीचे लटक रहे हैं कि राहगीरों खतरा बना रहता है।