घाघरा: चुन्दरी गांव में बिजली के तार में करंट आने से मवेशी की मौत, पीड़ित किसान ने दी जानकारी
Ghaghra, Gumla | Nov 5, 2025 घाघरा प्रखंड के चुन्दरी गांव में बिजली पोल के सपोर्टिंग तार में करंट आने से एक किसान का एक मवेशी भैंस का मौत हो गया।।वही पीड़ित लक्ष्मी नारायण महतो, ने बताया कि वह अपने मवेशी भैंस को चराने खेत की ओर गए थे।इस दौरान खेत के पास लगे बिजली पोल का सपोर्टिंग तार खराब होने के कारण उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।जिसके संपर्क में आते ही मवेशी की मौके पर ही मौत हो गया।