दतिया नगर: जिले में एक माह तक चलेगा SIR विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण, कलेक्टर ने दी जानकारी
जिले में बिहार की तर्ज पर मतदाता सूची का विशेष गहन प्रशिक्षण कर प्रारंभ हो चुका है blo घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक मंगवा कर 2025 की सूची व 2023 की सूची से मिलान करेंगे । यह कर 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक एक महा चलेगा जिसको लेकर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने मीडिया को जानकारी दी है और नागरिकों के लिए भी सूचना जारी की है.