बलरामपुर: विधानसभा बलरामपुर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर कार्यशाला का आयोजन, नए मतदाता पंजीकरण को लेकर हुई चर्चा
विधानसभा बलरामपुर सदर में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत विधानसभा स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप सिंह ने प्रतिभाग किया। अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है।