पाटी: ग्राम बमनाली की बंजर पहाड़ी पर लगे 40 हजार पौधे, 6 मीटर ऊंचे पेड़ बने, आने लगे सीताफल
Pati, Barwani | Oct 23, 2025 ग्राम बमनाली में चट्टानों व पथरीली जमीन पर वन विभाग ने कैम्पा योजना के तहत वर्ष 2021 में पौधारोपण किया। इसमें 40 हेक्टेयर में मिश्रित प्रजाति के 40 हजार पौधे 45-50 सेमी के लगाए। वन विभाग और ग्रामीणों ने बंजर पहाड़ी क्षेत्र में 4 साल पहले किया गया चुनौती पूर्ण पौधारोपण सफल रहा। असिंचित बंजार पहाड़ी पर लगाए पौधों में 91 फीसदी पौधे अब 6 मीटर ऊंचे पेड़ बन गए।