ब्रह्मपुर: एक माह पहले बनी एनएच-922 से योगियां जाने वाली सड़क जर्जर, जगह-जगह से अलकतरा और गिट्टी उखड़ने लगी
ब्रह्मपुर प्रखंड में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एनएच-922 से योगियां जाने वाली सड़क निर्माण को अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी है। जगह-जगह अलकतरा और गिट्टी की परतें छोड़ने लगी हैं, जिससे निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का संकेत मिला है।