किशनगंज: किशनगंज टावर चौक के पास मारुति कार ने बाइक को मारी टक्कर, चालक घायल, बाइक क्षतिग्रस्त
किशनगंज जिले के टावरचौक समीप बृहस्पतिवार को 2:बजे मारुतिकार चालक द्वारा मोटरसाइकिल चालक को ठोकर मार देने पर मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया।और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया पश्चिमपाली से होकर ठाकुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क के टावरचौक पास हुई घटना लोगों ने बताया के पश्चिमपाली की ओर से आ रहे,मारुतिकार बेलवा तरफ से आ रहे हैं मोटरसाइकिल आपस में टक्कर हो गया।