बिलारी: कुंदरकी के जैतवाडा में भट्ठा मालिक ने बुजुर्ग किसान के खेत से जबरदस्ती मिट्टी उठाई
भट्ठा मालिक ने उठाई बुजुर्ग किसान के खेत से जबरदस्ती मिट्टी। जेसीबी के द्वारा मिट्टी उठाई जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। रात्रि में बिना रजामंदी के जेसीबी के द्वारा किसान के खेत से किया गया खनन । सुबह खेत पर पहुंचकर किस ने मिट्टी उठाने का विरोध किया तो नहीं माने मिट्टी उठाने वाले। किसान ने भट्ठा मालिक और कुछ अन्य के खिलाफ थाना कुंदरकी में दिया शिका