बोली क्षेत्र में खेतों की तारबंदी बनी किसानों के लिए परेशानी, रास्ता बंद होने से ट्रांसफार्मर को कंधों पर लाना पड़ा
पीपलवाड़ा में किसानों ने अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए की गई तारबंदी अब उनके लिए ही समस्या बन गई है। खेतों के रास्ते बंद होने से कृषि वाहनों का आवाजाही बाधित हो रहा है। उपखंड बौली के ग्राम राठौद में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां खेत पर कृषि कनेक्शन का थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर जल गया। स्थाई रास्ता नहीं होने के कारण जले हुए ट्रांसफार्मर को कुएं तक ले जाने के लिए