कटघोरा: अधिकारी गैर जिम्मेदार, असुरक्षित राख परिवहन बन रहा मुसीबत, सड़कों पर चलना हुआ दूभर
Katghora, Korba | Nov 11, 2025 भारी वाहनों में अवैध एवं असुरक्षित तरीके से राख परिवहन किये जाने पर रोक लगाये जाने की मांग की गई है। अवैध परिवहन के अलावा बिना अनुमति के सड़क के किनारे खाली जगह पर राख डंप कर दिया जाता है जो तेज हवा में फैलता रहता है। अधिवक्ता प्रमोद सोनी ने कटघोरा एसडीएम को लिखे अपने आवेदन में बताया है कि विगत कुछ माह से जेंजरा चौक कटघोरा से बायपास रोड ढेलवाडीह-बांकीमोंगरा