कुरूद: किसानों की फसलों में आग लगी या लगाई गई, पुलिस ने जांच तेज की, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं
कुरूद के ग्राम बग़देही में किसानों की फसल को अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी थी जिसमे करीब 80 क्विंटल उपज को आग के हवाले किया गया था इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है जो कि सीसीटीवी कैमरे की मदद के साथ अन्य साक्ष्यों की तलाश में जुटी हुई है हालांकि मामले अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वहां आग लगी है या लगाई गई है किंतु आग लगने की आशंका जरूर व्यक्त की जा रही है