गन्नौर: गन्नौर में पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या से तनाव, पूर्व स्पीकर ने सीबीआई जांच की मांग की
गन्नौर में पूर्व रणजी खिलाड़ी और कोच रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल लोगों में रोष फैला दिया है, बल्कि राजनीतिक हलचल भी तेज कर दी है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने आरोप लगाया है कि हत्या के पीछे बड़े राजनीतिक चेहरों का हाथ है।