बलरामपुर: सदर विधायक पलटूराम ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया, 100 बालिकाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
उ. प्र. कौशल विकास मिशन के तहत बलरामपुर में सोमवार को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने फीता काटकर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत माँ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। यह कार्यक्रम व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता द्वारा हुआ।