धनौरा: जोया में स्थित टोल प्लाजा को भाकियू संयुक्त मोर्चा ने बताया अवैध, बंद करने की मांग की, गजरौला में बैठक का आयोजन
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की मिटिंग राष्ट्रीय कार्यालय गजरौला पर आयोजित की गयी जिसमे अबैध टोल प्लाजा एवं मुरादाबाद विकास प्राधिकरण गजरौला इकाई के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। जिसके सूचना में दी गयी जानकारी में बताया गया है। कि कोई भी टोल प्लाजा 60 किलोमीटर के बाद ही स्थापित किया जायेगा जबकि छज्जारसी से बृजघाट टोल प्लाजा की दूरी मात्र 50km है।