जरमुण्डी: बौंसी दरिया से एक बच्चा लापता, परिजन बासुकीनाथ पहुंचे, तस्वीर से ढूंढने की गुहार लगाई
बिहार राज्य के बांका जिला अंतर्गत बौंसी दरिया के ऋषि कुमार नाम का एक बच्चा जो बीते बृहस्पतिवार के दिन से गायब है।काफी खोजबीन की गई बौंसी थाना में आवेदन दिया गया लेकिन बच्चा का पता कहीं नहीं चला सिर्फ इतना पता चल पाया कि बच्चा बौंसी से दुमका आने वाली सड़क मार्ग से पैदल जाते देखा गया।इसके आधार पर पिता सुबोध पोद्दार सोमवार 3:00 बजे बासुकीनाथ पहुंचे खोजने हेतु।