खेरागढ़: राजस्थान में विद्युत विभाग के कर्मचारी की करंट से हुई मौत
कागारौल थाना क्षेत्र के गढ़मुक्खा गांव निवासी वनय सिंह उर्फ बन्नो विद्युत विभाग में लाइन मैन के पद पर तैनात था वह रविवार को अपने भाई की ससुराल से बरात में राजस्थान के गांव वरपुरा नगला उंचा में गया हुआ था वह वापस लोटने के लिए डीसीएम में चढा तो विद्युत तारो से करंट लग गये जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गये जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया