कन्नौज: जिले में अवैध लाउड स्पीकर के खिलाफ कन्नौज पुलिस का अभियान, 171 धार्मिक स्थलों की हुई जांच
lजिले में अवैध लाउड स्पीकर के खिलाफ चला कन्नौज पुलिस का अभियान, 171 धार्मिक स्थलों की जांच। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 3 दिन तक चलाया गया लाउड स्पीकर चेकिंग का अभियान।जिले में 171 धार्मिक स्थलों की जांच के दौरान 31 स्थानों से तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर उतारे गए।