चांदी कठुवा गांव में मिला जहरीला करैत सांप, जिसे लोगों ने जंगल की ओर छोड़ा
Purnea East, Purnia | Nov 11, 2025
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत चांदी कठुवा गांव में मंगलवार को रात्रि करीब 7 बजे एक घर से जहरीला करैत सांप निकल गया।जिसे सूझबूझ से स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल की ओर छोर दिया।बताते चले कि इन दिनों इस क्षेत्र में काफी सांप निकल रहा है।जिससे ग्रामीण परेशान हैं।