टिब्बी: टिब्बी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा कर्मवीर कौर यूट्यूब से सीख रही कोरियन भाषा
जब बच्चों में कुछ सीखने की ललक व जिज्ञासा और जुनून हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा रहा है। जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया है टिब्बी कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात में अध्यनरत छात्रा कर्णवीर कौर पुत्री अमरीक सिंह निवासी टिब्बी ने । बालिका कर्णवीर ने कोरियन भाषा सीखने की ऐसी ललक जागी की इसने यूट्यूब से न कोरियन भाषा सीख रही हैं।