घट्टिया: विधायक सतीश मालवीय ने भेसोला हेलीपेड पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया
Ghatiya, Ujjain | Sep 17, 2025 घट्टिया विधानसभा के विधायक सतीश मालवीय ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का भेसोला, बदनावर आगमन पर आत्मीय स्वागत करने का किया । विधायक ने कहा यह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण रहा। उनके आशीर्वचन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।