लक्सर: जयनगर से होकर गुजरने वाली अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 11 घंटे लेट आई
लक्सर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी कई दिन से यात्रियों को परेशान कर रही है। शनिवार में भी लक्सर रुड़की और लक्सर हरिद्वार रूट से होकर आने जाने वाली ज्यादातर गाड़ियों अपने तय समय से कई घंटे लेट होकर स्टेशन पहुंची। इसके चलते मुसाफिर प्लेटफार्म पर इंतजार करते रहे। ट्रेन आने के बाद भी भारी भीड़ के कारण डिब्बों में चढ़ना बहुत मुश्किल रहा।