लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के चलते शनिवार को गोगुंदा हाईवे पर होटल कीर्ति राज के सामने पहाड़ से एक बड़ी चट्टान गिर गई। चट्टान गिरते समय वहां से गुजर रही एक कार हादसे से बाल-बाल बची। क्षेत्र में पहाड़ दरकने से हादसे की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी।