सूर्यपुरा: सूर्यपुरा राज राजेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रामाश्रम सत्संग का आयोजन हुआ
राज राजेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूर्यपुरा के सभागार में रविवार को 04 बजे तक ई.रामनाथ सिंह की 100 वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रामाश्रम सत्संग मथुरा,उपकेंद्र सूर्यपुरा के द्वारा भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें पटना से अमरेंद्र बाबू आचार्य सहित कई लोग साथ में पधारे थे। इसकी जानकारी देते हुए सेवा निवृत डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि बलिहार निवासी ई