अरवल: चुनावी सभा में बड़े नेताओं के न आने से प्रत्याशी के शाख और गढ़ की होगी असल परीक्षा
Arwal, Arwal | Nov 8, 2025 अरवल बिहार विधानसभा के चुनावी सभा में जंगल राज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे की गूंज रहे लेकिन दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर कई चुनावी सभा अब अंतिम चरण में है। चुनावी सभा में नेताओं का नहीं पहुंचने से प्रत्याशी भी परेशान दिख रहे हैं अरवल और कुर्था विधानसभा में बीजेपी घटक दल के चुनाव प्रचार में सभा करने नहीं पहुंच रहे हैं जिसेपरेशानी बढ़ने लगी