सैदपुर: कार्तिका पूर्णिमा पर गंगा नहाने आया पुणे निवासी युवक सैदपुर पक्का घाट पर गंगा में डूबा, घंटों बाद तक नहीं मिला सुराग
सैदपुर नगर के पक्का घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दौरान गंगा स्नान करने पुणे से आया भीमापार के राजापुर गाँव निवासी 20 वर्षीय टोनी विश्वकर्मा पुत्र अरविन्द विश्वकर्मा नदी में डूब गया। इस दुखद घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर वहाँ पहुँचे चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने स्थानीय गोताखोंरों से उसकी घंटों तलाश कराई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।