मधुपुर: बुढ़ैई नवान्न मेला 26 नवंबर से, तैयारियां शुरू
मधुपुर प्रखंड के बुढ़ैई क्षेत्र में तीन दिवसीय बुढ़ेश्वरी नवान्न मेला 26 नवंबर से शुरू होगा। मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इसको लेकर एक तैयारी बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। पुरोहित रामचंद्र पांडेय ने सोमवार करीब एक बजे बताया कि बुढ़ेश्वरी माता का वार्षिक उत्सव एवं पूजन 26 नवंबर से प्रारंभ होगा। मेले के पहले दिन पूजा-अर्चना के बाद दही-चूड़ा का