बोलबा: बोलबा के कर्रामुंडा में बन रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की डीसी ने की जांच
Bolba, Simdega | Nov 2, 2025 बोलबा कर्रामुंडा में करोड़ों रुपए की लागत से बना रहे एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय निर्माण कार्यकर रविवार को 3:00 बजे डीसी ने निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने कार्य में धीमी देखते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूरा समय पर करने के निर्देश दिए। गौरतलब हो केंद्रीय आदिवासी जनजातीय मंत्रालय द्वारा प्रत्येक प्रखंड में इस तरह का विद्यालय का निर्माण कर रही है।