अमेठी: बड़गांव–शीतला गंज मार्ग पर पुल जर्जर, दुर्घटना की आशंका बढ़ी
Amethi, Amethi | Nov 8, 2025 नहर पर बने पुल की टूटी रेलिंग बनी खतरा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव–शीतला गंज मार्ग पर बना पुल हादसों को दे रहा न्योता अमेठी। शनिवार दोपहर 2:30 बजे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव–शीतला गंज मार्ग पर राजबहा खंड-41 के माइनर पर बने पुल की रेलिंग टूट जाने से राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। चरई मोड़ के पास स्थित इस पुल से रोजाना बड़ी संख्या में