जिले के होनहार कराटे खिलाड़ी मो इनताज ने एसजीएफआइ चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया उनकी इस शानदार उपलब्धि से ना केवल सहरसा जिला, बल्कि पूरा कोसी प्रमंडल गौरवान्वित हुआ है स्वर्ण जीतने के बाद मो इनताज का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो आगामी 15 से 19 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित की जायेगी